्रस्वतंत्रता सेनानी घोषित कर पेंशन देने की मांग
प्रतिनिधिसबौर: सच्चिदानंद हवाई अड्डा निवासी लोधाय मंडल (88 वर्ष) ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन देकर अपने को स्वतंत्रता सेनानी घोषित कर पेंशन देने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि 1942 में दियारा में भूमिगत रह कर स्वतंत्रता की लड़ाई की. 1945 में फारवर्ड ब्लॉक के स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस […]
प्रतिनिधिसबौर: सच्चिदानंद हवाई अड्डा निवासी लोधाय मंडल (88 वर्ष) ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन देकर अपने को स्वतंत्रता सेनानी घोषित कर पेंशन देने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि 1942 में दियारा में भूमिगत रह कर स्वतंत्रता की लड़ाई की. 1945 में फारवर्ड ब्लॉक के स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस के साथ भाग लिया था. लेकिन अभी तक मुझे स्वतंत्रता सेनानी पेंशन नहीं दिया गया है. साथ ही यहां गंगा कटाव में गृहविहीन हुए गरीबों को पांच डिसमिल जमीन दी जाये, अन्यथा आंदोलन करेंगे.