दो घर जले, लाखों का नुकसान

सन्हौला. थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे मो जहीर और उसके पुत्र मो तजमुल मंसूरी के घरों में आग लग गयी. घर की सारी संपत्ति जल कर राख हो गयी. घर में रखे 80 हजार रुपये नकद, 20 भर चांदी व सोना के जेवरात सहित बरतन, कपड़े, फर्नीचर, अनाज सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:05 PM

सन्हौला. थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे मो जहीर और उसके पुत्र मो तजमुल मंसूरी के घरों में आग लग गयी. घर की सारी संपत्ति जल कर राख हो गयी. घर में रखे 80 हजार रुपये नकद, 20 भर चांदी व सोना के जेवरात सहित बरतन, कपड़े, फर्नीचर, अनाज सहित अन्य सामन जल कर राख हो गये. ग्रामीण मो मुमताज आदि कई लोगों ने बताया कि नगद पैसे घर के बक्से में रखे थे. उसकी बेटी का भी सारा जेवर बक्से में था. उसने पैसे घर ढलाई करने के लिए रखे थे. आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय को दी. वहां से अग्निशमन वाहन के पहंुचने से पहले ही लोगों ने आग को काबू में कर लिया था. मो जहीर के घर खाना बनाने के दौरान आग लगी. घर ईंट व फूस का था. प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता, अंचलाधिकारी उदय शंकर, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर पीडि़तों को त्स्थानीय डीलर को अनाज देने का आदेश दिया. पूर्व जिला परिषद सदस्य विकास मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, सरपंच पति अनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version