शिक्षक नियोजन की आवेदन पंजी मिली
शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 की आवेदन पंजी खोजबीन के बाद मिल गयी है. इससे नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जगी है. बता दें कि अभ्यर्थियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पंजी की मांग की है. शाहकंुड प्रखंड शिक्षक नियोजन बीते सात वर्षों से पचड़े में फंसा है. अभ्यर्थी जिला से लेकर […]
शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 की आवेदन पंजी खोजबीन के बाद मिल गयी है. इससे नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जगी है. बता दें कि अभ्यर्थियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पंजी की मांग की है. शाहकंुड प्रखंड शिक्षक नियोजन बीते सात वर्षों से पचड़े में फंसा है. अभ्यर्थी जिला से लेकर प्रखंड का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा है. बीडीओ विजय कुमार सौरव ने बताया कि आवेदन पंजी प्राप्त हुई है. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. भूधरनी के ग्रामीण लालटेन युग में शाहकंुड. प्रखंड की दीनदयालपुर पंचायत के भूधरनी गांव के पांच सौ महादलित परिवार आजादी के वर्षों बाद भी लालटेन युग में जी रहे हैं. इस गांव में बिजली के लिये बीते तीन माह पूर्व राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत विभाग द्वारा सर्वे किया गया लेकिन विभाग की पुन: उदासीनता से कार्य अधर में लटका पड़ा है. इस गांव के महादलित परिवार को बिजली के लिये दर-दर भटकना पड़ रहा है. वार्ड सदस्य वीरेंद्र झा ने बताया कि मामले की शिकायत कनीय अभियंता से की गयी लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मुख्यालय को दी जायेगी.