हर घर में शौचालय को लेकर निगम ने चार हजार घरों का किया सर्वे
30 अप्रैल तक सभी घरों का करना है सर्वेकेंद्र से राज्य को मिले 32 करोड़ रुपयेसंवाददाता, भागलपुरकेंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय बनना है. इसको लेकर निगम के तहसीलदार सभी वार्ड के हर घर का सर्वे कर रहे हैं कि उस वार्ड के कितने घरों में शौचालय नहीं है. […]
30 अप्रैल तक सभी घरों का करना है सर्वेकेंद्र से राज्य को मिले 32 करोड़ रुपयेसंवाददाता, भागलपुरकेंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय बनना है. इसको लेकर निगम के तहसीलदार सभी वार्ड के हर घर का सर्वे कर रहे हैं कि उस वार्ड के कितने घरों में शौचालय नहीं है. 30 अप्रैल को नगर आयुक्त को होल्डिंग शाखा प्रभारी रिपोर्ट सौपेंगे. सर्वे के बाद नगर आयुक्त खुद स्थल निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद सर्वे रिपोर्ट के आधार पर राशि का आवंटन होगा. तहसीलदारों के अब तक के सर्वे के अनुसार लगभग चार हजार घरों में शौचालय नहीं है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल तक सर्वे होना है. सर्वे रिपोर्ट को राज्य सरकार को भेजी जायेगी जिसके बाद राशि का आवंटन होगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से चार व राज्य सरकार से चार हजार रुपये मिलना है.