profilePicture

प्रमोद हत्या प्रकरण में सिकंदर ने किया सरेंडर

19 दिसंबर को प्रमोद राम की हत्या कर शव को सुरा बांध के सरकारी नाले में फेंक दिया थासंवाददाता, भागलपुरप्रमोद राम की हत्या में फरार चल रहे आरोपित सिकंदर पंडित (सबौर) ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. घटना 19 दिसंबर, 2014 की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 11:05 PM

19 दिसंबर को प्रमोद राम की हत्या कर शव को सुरा बांध के सरकारी नाले में फेंक दिया थासंवाददाता, भागलपुरप्रमोद राम की हत्या में फरार चल रहे आरोपित सिकंदर पंडित (सबौर) ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. घटना 19 दिसंबर, 2014 की है. हत्या में शामिल शातिर बदमाश श्रवण यादव, गौतम कहार व कुंभकरण चौधरी को मोजाहिदपुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एक आरोपित डब्लू यादव की गिरफ्तारी अबतक नहीं हो पायी है. गोड्डी बादरपुर कजरैली निवासी प्रमोद राम बिजली तार कटवा गिरोह का सदस्य था. उक्त आरोपित इस गिरोह के सदस्य थे. चोरी किये गये बिजली के तार बेचने के बाद प्रमोद राम ने सारे पैसे रख लिये थे. इसे लेकर उक्त लोगों ने प्रमोद राम की हत्या कर सरमसपुर के सुरा बांध के पास सरकारी नाले में उसका शव फेंक दिया था. 19 दिसंबर को मोजाहिदपुर पुलिस ने प्रमोद की सड़ी-गली लाश नाले से बरामद की थी. हालांकि उस वक्त पुलिस लाश की शिनाख्त नहीं कर पायी थी. छानबीन के बाद प्रमोद राम का नाम-पता चल पाया था.

Next Article

Exit mobile version