बारिश से सड़कों पर बहने लगा कचरा
– फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर मंगलवार की देर शाम तेज आंधी व बारिश से पूरा शहर कचरे में तब्दील हो गया. नाले का पानी व कचरा सड़क पर बहने लगा. सबसे खराब स्थिति भोलानाथ रेल पुल के नीचे की रही. पुल के नीचे पानी भर जाने से पैदल चलने वालों की फजीहत हुई. यही स्थिति उल्टा […]
– फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर मंगलवार की देर शाम तेज आंधी व बारिश से पूरा शहर कचरे में तब्दील हो गया. नाले का पानी व कचरा सड़क पर बहने लगा. सबसे खराब स्थिति भोलानाथ रेल पुल के नीचे की रही. पुल के नीचे पानी भर जाने से पैदल चलने वालों की फजीहत हुई. यही स्थिति उल्टा पुल व लोहा पट्टी इलाके की रही. सडक पर पानी भर जाने से लोगों को परेशानी हुई. नाला साफ नहीं होने से नाले में भरा कचरा भी रोड पर बहने लगा. वार्ड की गलियों के छोटे नाले की सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी हुई. एक से 36 वार्ड की सफाई का जिम्मा संभाले सफाई एजेंसी को निगम द्वारा नाले की सफाई कराने के निर्देश के बाद भी सफाई नहीं की गयी.