ग्रीन भागलपुर के नाम पर 30 को दौड़ेंगे शहरवासी

वरीय संवाददाता, भागलपुरग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑर्गनाइजेशन की ओर से 30 अप्रैल को ग्रीन भागलपुर-क्लीन भागलपुर के नाम पर दौड़ कार्यक्रम होगा. इसको लेकर मंगलवार को बैठक हुई. जीओ अध्यक्ष डॉ केडी प्रभात ने कहा कि यह समारोह जागरूकता के लिए किया जा रहा है. सचिव विभु कुमार राय ने बताया कि आम नागरिकों के अलावा शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 12:05 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुरग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑर्गनाइजेशन की ओर से 30 अप्रैल को ग्रीन भागलपुर-क्लीन भागलपुर के नाम पर दौड़ कार्यक्रम होगा. इसको लेकर मंगलवार को बैठक हुई. जीओ अध्यक्ष डॉ केडी प्रभात ने कहा कि यह समारोह जागरूकता के लिए किया जा रहा है. सचिव विभु कुमार राय ने बताया कि आम नागरिकों के अलावा शहर के सभी सामाजिक संगठनों को दौड़ में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है. घंटाघर चौक, नवयुग विद्यालय एवं एसएमएस मिशन साइंसेज तिलकामांझी से चल कर सैंडिस कंपाउंड ऑडिटोरियम में लोग पहुंचेंगे. कार्यक्रम को डीजी (ट्रेनिंग बिहार) पीएन राय, जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, डीएफओ संजय कुमार सिन्हा समेत अन्य हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. मौके पर डॉल्फिन संरक्षण के लिए प्रोफेसर सुनील चौधरी एवं गरुड़ संरक्षण के लिए प्रयासरत अरविंद मिश्रा को सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version