बेहलर से भागी लड़की स्टेशन चौक पर मिली
भागलपुर. तातारपुर पुलिस ने नक्सली होने की आशंका होने पर सोमवार की देर रात स्टेशन चौक से एक लड़की को हिरासत में ले लिया. लड़की ने अपना घर बेहलर थाना क्षेत्र में बताया. तातारपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि स्टेशन चौक पर लड़की की गतिविधि संदिग्ध होने पर पूछताछ की गयी, तो लड़की ने […]
भागलपुर. तातारपुर पुलिस ने नक्सली होने की आशंका होने पर सोमवार की देर रात स्टेशन चौक से एक लड़की को हिरासत में ले लिया. लड़की ने अपना घर बेहलर थाना क्षेत्र में बताया. तातारपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि स्टेशन चौक पर लड़की की गतिविधि संदिग्ध होने पर पूछताछ की गयी, तो लड़की ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. लड़की को हिरासत में ले लिया गया. गहन पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की किसी लड़के के साथ बेहलर से भाग कर आयी है. इस संबंध में बेहलर थाने से संपर्क किया गया. मंगलवार को लड़की के परिजन थाना पहुंचे. परिवार के लोगों से लिखित लेकर परिजनों को लड़की सौंप दी गयी.