बगीचा का ओल देगा दोगुना फायदा

– दो दिवसीय अंतवर्ती योजना के तहत कैंप मेला शुरू- दूसरा मेला आठ, नौ, 14 व 15 मई को लगेगा फोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरजिला बागवानी मिशन का बुधवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित जिला उद्योग कार्यालय में दो दिवसीय अंतवर्ती योजना के तहत ओल, हल्दी व अदरक बीज के लिए कैंप मेला शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:05 PM

– दो दिवसीय अंतवर्ती योजना के तहत कैंप मेला शुरू- दूसरा मेला आठ, नौ, 14 व 15 मई को लगेगा फोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरजिला बागवानी मिशन का बुधवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित जिला उद्योग कार्यालय में दो दिवसीय अंतवर्ती योजना के तहत ओल, हल्दी व अदरक बीज के लिए कैंप मेला शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह व जिला उद्यान पदाधिकारी विजय पंडित ने किया. कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ विनोद कुमार और डॉ ममता ने हल्दी, अदरक और ओल लगाने की तकनीकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बगीचा में ओल, हल्दी व अदरक लगाने से बगीचा के पैदावार में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सिंचाई व उर्वरक का दोगुना लाभ बगीचा और ओल, हल्दी व अदरक को मिलता है. सिंचाई का पानी जल्दी सूखता नहीं है. 195 किसानों को मिली स्वीकृति जिला उद्यान पदाधिकारी श्री पंडित ने बताया कि किसान कृषि विश्वविद्यालय से निर्धारित दर पर बीज खरीद सकते हैं. 20 रुपये ओल, 30 रुपये हल्दी व सौ रुपये किलो अदरक निर्धारित हैं. सन्हौला, पीरपैंती, खरीक, बिहपुर, नाथनगर, शाहकुंड प्रखंड के 195 किसानों को बीज के लिए स्वीकृति मिली. वंचित किसान आवेदन कर आठ-नौ मई और 14 व 15 मई को लगने वाले कैंप में लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अनुदान की प्रक्रिया स्टॉल से बीज खरीद रसीद को जिला उद्यान कार्यालय में जमा कराने पर अनुदान की राशि भुगतान कर दी जायेगी. किसानों को प्रति हेक्टेयर 28 क्विंटल ओल, 620 किलो अदरक व 720 किलो हल्दी का बीज देने का प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version