बरारी को आज पांच घंटे बिजली नहीं

संवाददाता भागलपुर : सबौर ग्रिड में आइसोलेटर बदलने को लेकर गुरुवार की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बरारी क्षेत्र की बिजली गुल रहेगी. इसी लाइन में सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र के स्थित के कारण इन दोनों को उपकेंद्रों को भी बिजली नहीं मिलेगी. इस कारण बरारी डेडीकेटर फीडर, वाटर वर्क्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:05 PM

संवाददाता भागलपुर : सबौर ग्रिड में आइसोलेटर बदलने को लेकर गुरुवार की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बरारी क्षेत्र की बिजली गुल रहेगी. इसी लाइन में सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र के स्थित के कारण इन दोनों को उपकेंद्रों को भी बिजली नहीं मिलेगी. इस कारण बरारी डेडीकेटर फीडर, वाटर वर्क्स फीडर, मायागंज, जेएलएनएमसीएच फीडर, तिलकामांझी फीडर, आदमपुर फीडर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. कुल मिला कर जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी, लाल बाग और बरारी से लेकर मानिक सरकार चौक तक लगभग साढ़े तीन लाख की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version