गुलाब भेंट कर मांग पूरी करने का आग्रह
भागलपुर. छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को गांधीगीरी की. कार्यकर्ताओं ने प्रतिकुलपति प्रो एके राय को गुलाब फूल भेंट कर मांग पूरी करने का आग्रह किया. विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष मो इंजमामुल हक ने आरोप लगाया कि मारवाड़ी कॉलेज में प्राचार्य के इशारे पर छात्रों को पीटा गया. बावजूद इसके […]
भागलपुर. छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को गांधीगीरी की. कार्यकर्ताओं ने प्रतिकुलपति प्रो एके राय को गुलाब फूल भेंट कर मांग पूरी करने का आग्रह किया. विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष मो इंजमामुल हक ने आरोप लगाया कि मारवाड़ी कॉलेज में प्राचार्य के इशारे पर छात्रों को पीटा गया. बावजूद इसके विवि प्रशासन उदासीन रवैया अपना रहा है. एसएम कॉलेज के बीएड प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में भी प्रशासन चुप है. चेतावनी दी कि संगठन आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा. इसके बाद कुलपति व मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य का प्रशासनिक भवन परिसर में पुतला फूंका. इस मौके पर सावन सिंह, मो शाहनवाज, मो रेहान, नितिन, विक्की, मिथुन कुमार यादव, साकेत, प्रिंस तोमर, मोनू झा आदि मौजूद थे.