भारत गैस में किल्लत, ग्राहकों को हो रही परेशानी

– आपूर्ति हो रही आधी, एजेंसी संचालकों के यहां रोज हो रहा हंगामा – एजेंसी संचालक ने डीएम को विधि-व्यवस्था को लेकर लिखा पत्रवरीय संवाददाता, भागलपुरशहर में भारत गैस की किल्लत के कारण ग्राहकों के साथ-साथ एजेंसी संचालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी की ओर से जरूरत के आधे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:05 PM

– आपूर्ति हो रही आधी, एजेंसी संचालकों के यहां रोज हो रहा हंगामा – एजेंसी संचालक ने डीएम को विधि-व्यवस्था को लेकर लिखा पत्रवरीय संवाददाता, भागलपुरशहर में भारत गैस की किल्लत के कारण ग्राहकों के साथ-साथ एजेंसी संचालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी की ओर से जरूरत के आधे से भी कम गैस की आपूर्ति की जा रही है. इससे रोज एजेंसी संचालकों के यहां ग्राहक हल्ला-हंगामा करते हैं. बुधवार को नाथनगर स्थित साईं गैस एजेंसी के यहां ग्राहकों ने हंगामा किया. ग्राहकों का कहना है कि हमलोग पिछले 15 दिन से गैस लेने के लिए आ रहे हैं, पर गैस गैस नहीं मिल रही है. एजेंसी संचालक के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. इधर स्थिति को देखते हुए एजेंसी संचालक नीरज कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखने के साथ सदर एसडीओ व स्थानीय थाने को भी सूचना दी है. एजेंसी के पास 15300 ग्राहक हैं पर एक माह में अब तक 7700 गैस सिलिंडर की आपूर्ति की गयी है. ऐसे में सभी ग्राहकों को गैस देना मुश्किल हो रहा है. संचालक ने बताया कि स्थिति यह है कि गैस आते ही ग्राहक दौड़ पड़ते हैं और गैस एजेंसी के पास ही देना पड़ जाता है. इसके चलते होम डिलिवरी नहीं हो पाती है. इधर भारत गैस के सीनियर मैनेजर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गैस इंपोर्ट होने में परेशानी आ रही है. इस वजह से हमलोग समय पर गैस आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि बड़े शहरों में आपूर्ति कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द ही गैस की कमी दूर हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version