भूकंप की वजह से मानसरोवर यात्रा किया रद्द
भागलपुर के छह लोगों ने अपनी यात्रा रद्द की नेपाल के रास्ते मानसरोवर जानेवाले डेढ़ सौ के जत्थे में 22 भागलपुर केमुख्य संवाददाता, भागलपुरनेपाल में आये भूकंप की वजह से भागलपुर के तीन दंपती यानी छह लोगों ने अपनी मानसरोवर यात्रा रद्द कर दी. ये लोग उन डेढ़ सौ लोगों के जत्थे में शामिल थे, […]
भागलपुर के छह लोगों ने अपनी यात्रा रद्द की नेपाल के रास्ते मानसरोवर जानेवाले डेढ़ सौ के जत्थे में 22 भागलपुर केमुख्य संवाददाता, भागलपुरनेपाल में आये भूकंप की वजह से भागलपुर के तीन दंपती यानी छह लोगों ने अपनी मानसरोवर यात्रा रद्द कर दी. ये लोग उन डेढ़ सौ लोगों के जत्थे में शामिल थे, जो भानपुरा पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु दिव्यानंद तीर्थ महाराज के नेतृत्व में नेपाल के रास्ते मानसरोवर जा रहा है. इस जत्थे के उपाध्यक्ष भागलपुर निवासी श्रवण बाजोरिया ने बताया डेढ़ सौ लोगों का जत्था 18 जून को काठमांडू से मानसरोवर के लिए प्रस्थान करेगा. 29 जून को वापसी है. श्री बाजोरिया ने बताया कि डेढ़ सौ लोगों में 22 भागलपुर के हैं. भूकंप की वजह से यात्रा में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. लेकिन भूकंप की वजह से भागलपुर के तीन दंपती रवि खेतान,बबलू अग्रवाल व मुन्ना झुनझुनवाला ने अपनी यात्रा रद्द कर दी. श्री खेतान ने बताया कि भूकंप की वजह से अपनी यात्रा रद्द कर दी.