कार व जुगाड़ में टक्कर, एक घायल
फोटो विद्या सागर – संवाददाता,भागलपुर. टीएनबी कॉलेज गेट से कुछ दूरी पर बुधवार को कार व जुगाड़ गाड़ी के आमने -सामने की टक्कर में जुगाड़ चालक राजू गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में चालक का पैर टूट गया है. निजी अस्पताल में चालक का उपचार चल रहा है. राजू महेशपुर अलीगंज का […]
फोटो विद्या सागर – संवाददाता,भागलपुर. टीएनबी कॉलेज गेट से कुछ दूरी पर बुधवार को कार व जुगाड़ गाड़ी के आमने -सामने की टक्कर में जुगाड़ चालक राजू गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में चालक का पैर टूट गया है. निजी अस्पताल में चालक का उपचार चल रहा है. राजू महेशपुर अलीगंज का रहने वाला है. टक्कर में कार व जुगाड़ गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गये. मौके पर विवि पुलिस पहुंच कर दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है. विवि थानाध्यक्ष ने बताया कि साइड लेने के चक्कर में टक्कर हुई है. दोनों तरफ से कोई केस नहीं किया गया है.