कहां है अंकित, अबतक नहीं हुई बरामदगी
संवाददाता,भागलपुर. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव के मयंक मोहन शुक्ला का अपहरण होने से आठ माह बीत चुका है. पुलिस मयंक को अबतक खोज नहीं पायी है. मयंक की कोई सूचना नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं. अपहरणकर्ता की ओर से मयंक के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. […]
संवाददाता,भागलपुर. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव के मयंक मोहन शुक्ला का अपहरण होने से आठ माह बीत चुका है. पुलिस मयंक को अबतक खोज नहीं पायी है. मयंक की कोई सूचना नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं. अपहरणकर्ता की ओर से मयंक के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बुधवार को पिता राज कुमार शुक्ला एसएसपी विवेक कुमार से मिल कर पुत्र की बरामदगी के लिए गुहार लगायी है. राज कुमार शुक्ल ने बताया कि आठ माह पहले पुत्र मयंक का अपहरण किया गया था, इसमें कुछ लोगों का नाम सामने आया था. उन लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, लेकिनगिरफ्तारी अबतक नहीं हो पायी है. अपहरणकर्ता केस उठाने के लिए परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. स्थानीय पुलिस भी मामले को लेकर गंभीर नहीं है.