जिला बास्केटबॉल टीम घोषित
संवाददाता,भागलपुर. एक से तीन मई तक सेंट जोसेफ स्कूल में होने वाले पांचवीं बिहार राज्य यूथ बालक व बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला बास्केटबॉल टीम घोषित कर दी गयी है. जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में ओशो (कप्तान), प्रिंस, ज्वाय, वाशिद, राहुल, आयुष, शुभम राज, केशव, प्रज्जवल, […]
संवाददाता,भागलपुर. एक से तीन मई तक सेंट जोसेफ स्कूल में होने वाले पांचवीं बिहार राज्य यूथ बालक व बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला बास्केटबॉल टीम घोषित कर दी गयी है. जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में ओशो (कप्तान), प्रिंस, ज्वाय, वाशिद, राहुल, आयुष, शुभम राज, केशव, प्रज्जवल, शरद, शानू, केशव डोकानिया है. बालिका वर्ग में भावना,निलिमा (कप्तान), श्वेता, दोलती, रीया, ज्योति, खुशी, एकता, इश्तिा, विभा, रीतिका व साक्षी है.