डॉ बेचन की जयंती मनायी
भागलपुर : डा विष्णु किशोर झा ‘बेचन’ अंग जनपद के बहुमुखी प्रतिभायुक्त साहित्यकार थे. वे आजीवन जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन में महामंत्री रहे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति रहे. उक्त बातें साहित्यकार डॉ बहादुर मिश्र ने बुधवार को भागलपुर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से भगवान पुस्तकालय में आयोजित साहित्यकार डा बेचन की 84वीं […]
भागलपुर : डा विष्णु किशोर झा ‘बेचन’ अंग जनपद के बहुमुखी प्रतिभायुक्त साहित्यकार थे. वे आजीवन जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन में महामंत्री रहे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति रहे. उक्त बातें साहित्यकार डॉ बहादुर मिश्र ने बुधवार को भागलपुर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से भगवान पुस्तकालय में आयोजित साहित्यकार डा बेचन की 84वीं जयंती समारोह के दौरान कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य टीपी सिंह ने की.
अतिथियों ने डॉ बेचन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. सिया शरण पोद्दार, राजकुमार, आमोद कुमार मिश्र, डा जयंत जलद, डा आनंद झा आदि ने भी विचार व्यक्त किये.
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. इसी दौरान काव्य गोष्ठी हुई. इसमें डा प्रेमचंद पांडेय, एकराम शाद, विष्णु विकल, नरेश ठाकुर निराला, दिनेशतपन, सुधीर प्रोग्रामर, रामावतार राही आदि शामिल हुए. अखिल भारतीय मैथिल ब्राह्नाण महासंघ की ओर से केंद्रीय कार्यालय मुर्तजाचक में महासंघ के संस्थापक सदस्य डॉ विष्णु किशोर झा बेचन की जयंती मनायी गयी. राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार झा ने तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मोहन झा ने डॉ बेचन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मृगेंद्र कुमार ठाकुर, डॉ कैलाश झा, सुरेश मोहन झा, दयानंद झा, गिरिजानंद झा, प्रो विवेकानंद मिश्र, प्रो ज्योतिंद्र चौधरी, प्रो अंजनी ठाकुर, डा ब्रजेश झा, प्रो राज कुमार ठाकुर, प्रो मनोज झा आदि उपस्थित थे.