10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ ने रोका छात्रों का रास्ता

भागलपुर: बाढ़ ने जिले की शिक्षण व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है. विश्वविद्यालय से लेकर कई कॉलेज व स्कूल बाढ़ की चपेट में है. शहर के कॉलेजों में बाढ़ नहीं है, लेकिन छात्रों के गांव व मोहल्ले बाढ़ में डूबे होने की वजह से वे कॉलेज नहीं आ पा रहे हैं. इसके कारण कॉलेजों में […]

भागलपुर: बाढ़ ने जिले की शिक्षण व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है. विश्वविद्यालय से लेकर कई कॉलेज व स्कूल बाढ़ की चपेट में है. शहर के कॉलेजों में बाढ़ नहीं है, लेकिन छात्रों के गांव व मोहल्ले बाढ़ में डूबे होने की वजह से वे कॉलेज नहीं आ पा रहे हैं.

इसके कारण कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम हो गयी है. दूसरी ओर विभिन्न परीक्षाओं व फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कर दी गयी है. लिहाजा छात्र-छात्राओं का यह महत्वपूर्ण वक्त है, जो बाढ़ के चलते बेजा बीत रहा है.

मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, एसएम कॉलेज, शारदा झुनझुनवाला कॉलेज, बीएन कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज में हर दिन साहेबगंज, कहलगांव, पीरपैंती, सुल्तानगंज व अकबरनगर से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं. लेकिन इन स्थानों पर बाढ़ का कहर होने की वजह से छात्र-छात्रएं घर से निकल ही नहीं पा रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें