बाढ़ ने रोका छात्रों का रास्ता

भागलपुर: बाढ़ ने जिले की शिक्षण व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है. विश्वविद्यालय से लेकर कई कॉलेज व स्कूल बाढ़ की चपेट में है. शहर के कॉलेजों में बाढ़ नहीं है, लेकिन छात्रों के गांव व मोहल्ले बाढ़ में डूबे होने की वजह से वे कॉलेज नहीं आ पा रहे हैं. इसके कारण कॉलेजों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 8:52 AM

भागलपुर: बाढ़ ने जिले की शिक्षण व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है. विश्वविद्यालय से लेकर कई कॉलेज व स्कूल बाढ़ की चपेट में है. शहर के कॉलेजों में बाढ़ नहीं है, लेकिन छात्रों के गांव व मोहल्ले बाढ़ में डूबे होने की वजह से वे कॉलेज नहीं आ पा रहे हैं.

इसके कारण कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम हो गयी है. दूसरी ओर विभिन्न परीक्षाओं व फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कर दी गयी है. लिहाजा छात्र-छात्राओं का यह महत्वपूर्ण वक्त है, जो बाढ़ के चलते बेजा बीत रहा है.

मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, एसएम कॉलेज, शारदा झुनझुनवाला कॉलेज, बीएन कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज में हर दिन साहेबगंज, कहलगांव, पीरपैंती, सुल्तानगंज व अकबरनगर से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं. लेकिन इन स्थानों पर बाढ़ का कहर होने की वजह से छात्र-छात्रएं घर से निकल ही नहीं पा रहे.

Next Article

Exit mobile version