खाली करें मकान
भागलपुर: सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील वार्ड 22 के मानिक सरकार घाट, बैंक कॉलोनी, जहाज घाट व आदमपुर घाट के बाढ़ प्रभावित मकानों व अपार्टमेंट को खाली करने के लिए बुधवार को माइकिंग की गयी. माइकिंग के दौरान पानी प्रवेश कर चुके मकानों में रह रहे लोगों को मकान खाली कर सुरक्षित स्थान पर […]
भागलपुर: सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील वार्ड 22 के मानिक सरकार घाट, बैंक कॉलोनी, जहाज घाट व आदमपुर घाट के बाढ़ प्रभावित मकानों व अपार्टमेंट को खाली करने के लिए बुधवार को माइकिंग की गयी. माइकिंग के दौरान पानी प्रवेश कर चुके मकानों में रह रहे लोगों को मकान खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गयी.
मेयर दीपक भुवानियां, नगर आयुक्त तारिणी दास, वार्ड पार्षद राकेश दुबे, कार्यपालक अभियंता सहित निगम के अधिकारियों ने बुधवार को निरीक्षण किया. उन्होंने वैसे मकान व अपार्टमेंट जिसमें बाढ़ का पानी घुस गया है, उसमें रह रहे लोगों से अपील की है कि वे मकान खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले जायें.
उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि वे कार्यपालक अभियंता दारोगा राम को पानी घुसनेवाले अपार्टमेंट को चिह्न्ति कर उसके मालिक को मकान खाली कराने की सूचना निर्गत करायें. इस इलाकों में नगर निगम की ओर से माइकिंग कर मकान खाली करने को भी कहा गया. मेयर ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर निगम क्षेत्र अंतर्गत गंगा किनारे अवस्थित भवन व अपार्टमेंट की जांच कराने को कहा है ताकि भविष्य में होने वाली जान-माल की क्षति को टाला जा सके.