भूकंप में घायल होमगार्ड जवान की मौत
लखीसराय के लिए भी महत्वपूर्ण वरीय संवाददाता,भागलपुर. लखीसराय जिला कजरा महसैनी गांव के 50 वर्षीय होमगार्ड जवान डोमन गोप की मौत गुरुवार को जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने बताया कि रविवार को भूकंप आने के दौरान दोपहर 12:43 बजे जवान मलबे में दब गया था. उसे मलबे से निकाल कर सूर्यगढ़ा […]
लखीसराय के लिए भी महत्वपूर्ण वरीय संवाददाता,भागलपुर. लखीसराय जिला कजरा महसैनी गांव के 50 वर्षीय होमगार्ड जवान डोमन गोप की मौत गुरुवार को जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने बताया कि रविवार को भूकंप आने के दौरान दोपहर 12:43 बजे जवान मलबे में दब गया था. उसे मलबे से निकाल कर सूर्यगढ़ा के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. लखीसराय फिर मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज के बाद रेफर करने पर बुधवार की रात ढ़ाई बजे उसे जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया. गुरुवार को 11 बजे दिन में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि डोमन को तीन पुत्र व दो पुत्री है.