पार्क, मल्टीप्लेक्स और हरियाली भी हो
फोटो : ाट्सएप के प्रभात खबर नंबर पर भागलपुर. क्या हो जो सिटी स्मार्ट लगे, इस विषय पर मेरा मानना है कि भागलपुर की पहली आवश्यकता मेरी नजर में आधारभूत संरचना है. आधारभूत संरचना के बगैर स्मार्ट सिटी की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. इसमें चौड़ी सड़कें, टाउन प्लानिंग, बाइपास, एयरपोर्ट, शहर का दक्षिणी […]
फोटो : ाट्सएप के प्रभात खबर नंबर पर भागलपुर. क्या हो जो सिटी स्मार्ट लगे, इस विषय पर मेरा मानना है कि भागलपुर की पहली आवश्यकता मेरी नजर में आधारभूत संरचना है. आधारभूत संरचना के बगैर स्मार्ट सिटी की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. इसमें चौड़ी सड़कें, टाउन प्लानिंग, बाइपास, एयरपोर्ट, शहर का दक्षिणी हिस्से से फ्लाइओवर से कनेक्टिविटी की मूल रूप से जरूरत होगी. लोगों को शहर आने-जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए गंगा पर एक और सेतु की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त सभी प्रमुख मार्गों पर फुटपाथ जरूरी होगा. धूलरहित रोड बनाने के लिए खुले स्थानों पर पौधे लगाने होंगे. इससे शहर स्वच्छ व प्रदूषण रहित भी महसूस होगा. इंजीनियर होने के नाते मेरी इच्छा शहर के प्रमुख पब्लिक प्लेस एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि को वाइफाइ करने की आवश्यकता है. स्मार्ट सिटी में मनोरंजन पार्क व विश्राम पार्क की भी आवश्यकता होगी. थ्रीडी सिनेमा हॉल के साथ मल्टीप्लेक्स भी हो. 300 एकड़ एरिया में हरियाली की व्यवस्था हो.-शशांक शेखर, शिक्षक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज