नजदीकी उीलर के यहां राशन देने की मांग
प्रतिनिधिभागलपुर : वार्ड 29 पुरानी डयोढ़ी बरारी के कार्डधारियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अपने नजदीकी डीलर के पास खाद्यान्न देने की मांग की है. इन लोगों ने आवेदन में बताया है कि पहले हमलोगों को घर के नजदीकी डीलर सोचू घोष के यहां राशन मिलता था. अप्रैल में जब राशन लेने डीलर के […]
प्रतिनिधिभागलपुर : वार्ड 29 पुरानी डयोढ़ी बरारी के कार्डधारियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अपने नजदीकी डीलर के पास खाद्यान्न देने की मांग की है. इन लोगों ने आवेदन में बताया है कि पहले हमलोगों को घर के नजदीकी डीलर सोचू घोष के यहां राशन मिलता था. अप्रैल में जब राशन लेने डीलर के पास गये, तो बताया गया कि हमलोगों की राशन दुकान जीरोमाइल स्थित संजय कुमार डीलर के पास स्थानांतरण कर दी गयी है. यह हमलोगों के घर से ढाई-तीन किलोमीटर दूर है, इसलिए हमलोगों की राशन दुकान नजदीक के सोचू घोष, मो शमीम, अमरेंद्र ठाकुर व नदंलाल घोष डीलर के पास कर दी जाये.