जिलाधिकारी से डीलर पर कार्रवाई की मांग
भागलपुर. प्रमंडलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जिले में जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा 2015 में मात्र एक माह का खाद्यान्न वितरण करने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि जिले में जन वितरण प्रणाली दुकानदार ने जनवरी 2015 से अब तक मात्र […]
भागलपुर. प्रमंडलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जिले में जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा 2015 में मात्र एक माह का खाद्यान्न वितरण करने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि जिले में जन वितरण प्रणाली दुकानदार ने जनवरी 2015 से अब तक मात्र एक बार ही अनाज वितरण किया है. लाभुकों से दाम अधिक और अनाज कम दिया जा रहा है. शिकायत करने के पर कार्रवाई के बजाय पैसा लेकर छोड़ दिया जाता है. शाहकुंड प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी पंचायत में शिविर नहीं लगाते है. 2013 में जो गरीब परिवार राशन उठाता था. 2014 में उन्हें राशन मिलना बंद हो गया है.