स्मार्ट सिटी से होगा भागलपुर का कायाकल्प

केंद्र सरकार ने भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया है. सिटी को स्मार्ट बनाने का उद्देश्य लोगों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, जलापूर्ति, स्वच्छता, मनोरंजन, बिजली आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. भागलपुर शहर बेतरतीब रूप से बसा है. दिनों दिन बढ़ती आबादी और रोज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:04 PM

केंद्र सरकार ने भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया है. सिटी को स्मार्ट बनाने का उद्देश्य लोगों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, जलापूर्ति, स्वच्छता, मनोरंजन, बिजली आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. भागलपुर शहर बेतरतीब रूप से बसा है. दिनों दिन बढ़ती आबादी और रोज हो रहे नये निर्माण के कारण मकानों का जाल सा बन गया है. न तो बिजली की बेहतर व्यवस्था है, न पानी की. सड़कें तो इतनी जर्जर और संकरी हो चुकी हैं कि रोजाना जाम लगता है. शहर की गलियां इतनी तंग हैं कि उस होकर वाहन गुजरना मुश्किल होता है. टेलीफोन और मोबाइल सेवा भी शहर के सभी हिस्सों में कारगर नहीं है. शहर शिक्षा के हब के रूप में विकसित हो रहा है, लेकिन यहां कोई व्यावसायिक संस्थान नहीं है. लोगों के मनोरंजन के लिए न तो अच्छे पार्क हैं, न ही शारीरिक और मानसिक नि:शक्तों के लिए कोई व्यवस्था. ऐसे में स्मार्ट सिटी बनने से शहर का क्या कायाकल्प हो सकता है, इसकी हमने पड़ताल की है.

Next Article

Exit mobile version