ओलावृष्टि, आंधी से आम के फसल को पहंुची क्षति

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में आम के पेड़ सहित फलों को काफी क्षति ओलावृष्टि, आंधी से हुआ. आम के किसान मिलकी वासी सुनील मंडल ने बताया कि आम के फसल में शुरू दिन मंजर आने के साथ ही वर्षा से क्षति हुई. शुरू के दिन में ही वर्षा से अधिकांश मंजर जल गया. उसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 10:04 PM

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में आम के पेड़ सहित फलों को काफी क्षति ओलावृष्टि, आंधी से हुआ. आम के किसान मिलकी वासी सुनील मंडल ने बताया कि आम के फसल में शुरू दिन मंजर आने के साथ ही वर्षा से क्षति हुई. शुरू के दिन में ही वर्षा से अधिकांश मंजर जल गया. उसके बाद बचे मंजर में फल आया तो हुयी ओलावृष्टि एवं आंधी से फल गिर गये एवं एक-एक बगीचा में आंधी से आम के पेड़ के टहनी भ टूटकर गिर गये. आम के किसानों पर मायूसी छा गयी है. टेंपो पलटा, तीन घायलकहलगांव. कहलगांव स्टेशन से झुरकटिया चौक जा रहा टेंपो गुरुवार की सुबह पलट गया, जिसमें सीआइएसएफ की भरती परीक्षा मे भाग लेने जा रहे पटना जिला के मसौड़ा निवासी विजय पासवान के पुत्र गोविंद कुमार (22), वैशाली के राम बाबू सिंह के पुत्र सुनील कुमार (18), घोघटा बाजार, आरा जिला के हकीमचंद्र साह के पुत्र मुन्नु कुमार साह (18) घायल हो गये. सभी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया ाया. गंभीर रूप से जख्मी मुन्नु कुमार साह को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version