नहीं पकड़ाये कुल्लो व ट्विंकल के हत्यारे

संवाददाता, भागलपुरबबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज पवन पुत्र हनुमान कॉलोनी में हुई 16 वर्षीया लड़की ट्विंकल और सतपुलिया के पास हुई कुल्लो यादव की हत्या में अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. ट्विंकल की हत्या में पुलिस ऑनर किलिंग बिंदु पर जांच कर रही थी, जबकि लड़की के पिता ने पूर्व पड़ोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

संवाददाता, भागलपुरबबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज पवन पुत्र हनुमान कॉलोनी में हुई 16 वर्षीया लड़की ट्विंकल और सतपुलिया के पास हुई कुल्लो यादव की हत्या में अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. ट्विंकल की हत्या में पुलिस ऑनर किलिंग बिंदु पर जांच कर रही थी, जबकि लड़की के पिता ने पूर्व पड़ोसी संजय ठाकुर पर शक जाहिर किया था. इस मामले में पिता निरंजन सिंह की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि ट्विंकल की हत्या गला दबा कर की गयी है. निरंजन का कहना है कि संजय ठाकुर का चाल-चलन ठीक नहीं था. वह मेरी गैर हाजिरी में घर आता-जाता था. हालांकि निरंजन ने एफआइआर में अपनी पुत्री की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया है. सिर्फ इतना कहा है कि ट्विंकल को घर में अकेला पाकर संजय ठाकुर ने उसकी हत्या कर दी. मामले को पुलिस ऑनर किलिंग से जोड़ कर देख रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म बिंदु पर जांच रिपोर्ट आने से मामला स्पष्ट हो जायेगा. जिस कमरे में ट्विंकल की लाश मिली थी, पुलिस ने उसे सील कर दिया है. फोरेंसिक टीम कमरे की जांच करेगी. पटना फोरेंसिक विभाग को सूचना भेजी गयी है.नहीं पकड़े गये नामजद आरोपीकुल्लो यादव हत्याकांड के नामजद आरोपी कारू मोदी, सल्लो मोदी, पप्पू मोदी (तीनों सहोदर भाई व कुतुबगंज निवासी) व श्याम किशोर यादव (खूटाहा) की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस कांड में पुलिस ने सिर्फ सुधीर चौधरी को गिरफ्तार किया था. वह भी इस कांड का नामजद आरोपी था. पुलिस जख्मी सूरज का बयान भी नहीं ले पायी है.

Next Article

Exit mobile version