आम पौधे की देखभाल नहीं करने पर डीजी नाराज
फोटो विद्या सागर – संवाददाता,भागलपुर. सीटीएस परिसर में आम के लगाये गये ढ़ाई सौ पौधे की देखभाल नहीं किये जाने पर डीजी (प्रशिक्षण) पीएन राय ने सीटीएस के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि देखभाल होती, तो शायद एक आम का पौधा बच सकता था. देखभाल नहीं होने पर एक भी पौधा नहीं बच […]
फोटो विद्या सागर – संवाददाता,भागलपुर. सीटीएस परिसर में आम के लगाये गये ढ़ाई सौ पौधे की देखभाल नहीं किये जाने पर डीजी (प्रशिक्षण) पीएन राय ने सीटीएस के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि देखभाल होती, तो शायद एक आम का पौधा बच सकता था. देखभाल नहीं होने पर एक भी पौधा नहीं बच पाया. वह गुरुवार को एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत सीटीएस नाथनगर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जब वे यहां के डीआइजी थे, तो सीटीएस परिसर में आम के ढ़ाई सौ पौधे लगाये थे. मकसद था कि उन पेड़ से उपज होने वाले आम की बिक्री से जो पैसे आयेंगे उससे सीटीएस का जीर्णोंधार होगा. जैसे रसोई व शौचालय का निर्माण कराया जा सकता था. ताकि यहां पढ़ने वाले पुलिस कर्मियों को परेशानी नहीं हो सके. दोपहर 12.30 बजे सीटीएस मैदान पर जैसे ही डीजी (प्रशिक्षण) पहुंचे. गॉड ऑफ ऑनर देने के लिए कतार में खड़े पुलिस कर्मी की क्लास लगायी. गंदी वरदी व वरदी के ऊपर सही तरीके से बेल्ट नहीं लगाने व किसी का पेट बाहर निकल आने पर डांट लगायी. उन्होंने पुलिस कमियों से सख्त लहजे में कहा कि वरदी ठीक व साफ सथुरा पहनने. जिन लोगों का पेट बाहर है, वे व्यायाम कर अपने पेट को अंदर करें.