पौधा लगा जीवन बनायें यादगार
भागलपुर: ग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑरगेनाइजेशन (जियो) की ओर से गुरुवार को घंटाघर चौक व तिलकामांझी स्थित एसएमएस मिशन साइंसेज से दौड़ कार्यक्रम हुआ. रैली आदमपुर, मनाली चौक, मेडिकल कॉलेज होते हुए सैंडिस कंपाउंड में जा कर समाप्त हुई. रैली के दौरान सेव द अर्थ, सेव द मैनकाइंड, सेव द इन्वायरमेंट क्लीन एवं ग्रीन भागलपुर का नारा […]
भागलपुर: ग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑरगेनाइजेशन (जियो) की ओर से गुरुवार को घंटाघर चौक व तिलकामांझी स्थित एसएमएस मिशन साइंसेज से दौड़ कार्यक्रम हुआ. रैली आदमपुर, मनाली चौक, मेडिकल कॉलेज होते हुए सैंडिस कंपाउंड में जा कर समाप्त हुई. रैली के दौरान सेव द अर्थ, सेव द मैनकाइंड, सेव द इन्वायरमेंट क्लीन एवं ग्रीन भागलपुर का नारा दिया गया. रैली को मुख्य रूप से कुलपति प्रोफेसर डॉ रमा शंकर दुबे व जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. डीएम ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है.
वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि वनों व वृक्षों का मानव जीवन में क्या उपयोग है. यह सबों को समझना पड़ेगा. अगर सभी व्यक्ति अपने जीवन के महत्वपूर्ण तिथियों पर पौध रोपण कर उसे यादगार बनाएं तो आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक संतुलित पर्यावरण हमलोग दे सकेंगे. अध्यक्ष डॉ केडी प्रभात ने कहा कि प्राकृतिक आपदा मानव आचरण की देन है. इसका निवारण भी मानव के आचरण से ही है.
एसबीआइ के एजीएम आरके सिंह ने कहा कि पर्यावरण संबंधी कार्यो की सफलता में बैंक हर संभव सहयोग करने को तैयार है. कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रोफेसर एके राय, वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनुज,उप समाहर्ता संजीव कुमार सिंह, डीएफओ संजय कुमार सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर राम ईश्वर, नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा, सेंट टेरेसा स्कूल के प्राचार्य सिस्टर अमृता, डिवाइन हैप्पी स्कूल के डॉ अनिता कुंवर, गोपाल जी जैन, शंकर लाल जैन, अशोक जीवराजिका, डॉ हेम शंकर शर्मा, डॉ शंभु शंकर सिंह, डॉ श्यामदेव सिंह, डॉ एसएन तिवारी, डॉ सोमेन चटर्जी, कमल जायसवाल, प्रोफेसर एसपी राय, डॉ पुष्पा दुबे, अरविंद मिश्र, वार्ड पार्षद दिनेश सिंह, डॉ फारूक अली, राजेश सिन्हा, विजय सिंह, एसएमएस से केके सिंह, केके सिन्हा, प्रोफेसर सुनील चौधरी, अजय राय, शिवानी कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ विभु कुमार राय आदि ने भाग लिया.