15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त व पार्षद में तनातनी

भागलपुर: नगर निगम में गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक एजेंडा नहीं रहने के कारण स्थगित कर दी गयी. हालांकि बैठक को लेकर मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह तथा स्थायी समिति के सदस्य पार्षद नगर निगम में जुटे थे. इस दौरान पार्षद रंजन सिंह और नगर आयुक्त […]

भागलपुर: नगर निगम में गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक एजेंडा नहीं रहने के कारण स्थगित कर दी गयी. हालांकि बैठक को लेकर मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह तथा स्थायी समिति के सदस्य पार्षद नगर निगम में जुटे थे.

इस दौरान पार्षद रंजन सिंह और नगर आयुक्त के बीच तनातनी की स्थिति हो गयी. पार्षद रंजन सिंह ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह पर निगम को मनमाने तरीके से चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त किसी भी योजना के बारे में जानकारी नहीं देते हैं और योजना में कमीशन लेते हैं. पार्षद ने आरोप लगाया कि योजना में निगम के इंजीनियर सात प्रतिशत, व नक्शा पास करने में सात हजार रुपये मांगा जाता है. पार्षद रंजन सिंह ने नगर आयुक्त पर यह आरोप लगाया कि निगम के पांच सेवानिवृत कर्मचारी को एकमुश्त में उपादन की राशि दे दी गयी. पांच निगम कर्मी को छठा वेतन व पंचम वेतन का लाभ दिया गया.

इसके लिए 10 प्रतिशत का कमीशन लिया जा रहा है. इस पर नगर आयुक्त ने पार्षद को चुनौती दी कि आप अपने आरोपों को प्रमाणित करें. नगर आयुक्त ने पार्षद से कहा कि या तो आरोपों को साबित करें, अन्यथा इस तरह के अनाप-शनाप आरोप नहीं लगायें. इसी बीच पार्षद रंजन सिंह बैठक से उठ कर चले गये. तय हुआ कि सशक्त स्थायी समिति की बैठक अब 12 मई को होगी जिसमें सभी एजेंडे पर चर्चा की जायेगी.बैठक में डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने भी कहा कि बिना एजेंडा के बैठक बुलाने का क्या औचित्य है. बैठक में नगर सचिव देवेंद्र सुमन, पार्षद सदस्य संजय कुमार सिन्हा,रंजन सिंह, अबरार हुसैन, काकुली बनर्जी, संतोष कुमार आदि भी उपस्थित थे.

गंदी बस्ती योजना की मांगी जानकारी. स्थायी समिति की बैठक के दौरान महिला पार्षद सह सदस्य स्थायी समिति सदस्य काकुली बनर्जी ने नगर आयुक्त से कहा कि गंदी बस्ती की दूसरी किस्त का क्या हुआ. नगर आयुक्त ने कहा कि वार्ड एक से इसकी शुरुआत होगी.
अन्यान्य को ले भिड़े नगर आयुक्त-मेयर
बैठक में मेयर ने दीपक भुवानियां ने नगर आयुक्त से कहा कि आप अन्यान्य के द्वारा योजना पास करवाते हैं. इस पर नगर आयुक्त ने मेयर से पूछा कि मैंने कौन सा अन्यान्य लाया गया है बतायें.
प्याऊ का भी उठा मामला
पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि बूढ़ानाथ मार्ग में प्याऊ का निर्माण शुरू होना था, तो किसी के फोन पर नगर आयुक्त ने काम रोक दिया. जबकि सौ से अधिक लोगों ने प्याऊ बनाने के नगर आयुक्त से मांग की थी. नगर आयुक्त ने कहा कि जहां प्याऊ बनने वाला था, वह जगह प्याऊं के लिए उपयुक्त नहीं था. इस कारण अभियंता को पार्षद के साथ मिल कर जगह चिह्न्ति करने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें