बागबाड़ी में बनेगा बड़ा बस स्टैंड
भागलपुर: शहर में स्थित बस स्टैंड को बागबाड़ी में स्थानांतरित किया जायेगा. इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने आरटीए सचिव व जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को स्थल जांच कर एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश […]
भागलपुर: शहर में स्थित बस स्टैंड को बागबाड़ी में स्थानांतरित किया जायेगा. इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने आरटीए सचिव व जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को स्थल जांच कर एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर बागबाड़ी में बस स्टैंड को विकसित करने के लिए संबंधित विभाग से आवंटन की मांग की जायेगी व अन्य सहूलियत दी जायेगी. इसके अलावा आरटीए की बैठक में छह स्कूल बसों को परमिट दिया गया. इसमें डीपीएस की दो बस, डीएवी की दो व हैप्पी वैली की दो बस शामिल हैं. इसके अलावा बैठक में तीन अन्य बसों को परमिट देने का प्रस्ताव भी रखा गया था, जिसमें दो के परमिट को अनुमोदित किया गया. शेष एक बस के विषय में बताया कि जिस रूट का परमिट मांगा जा रहा है, वह रूट मोटरेबुल नहीं है. इस पर डीटीओ को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. बैठक में आरटीए सचिव जवाहर प्रसाद, डीटीओ अभ्येंद्र मोहन सिंह सहित प्राधिकार के अन्य सदस्य उपस्थित थे.