बीएयू में मना श्रमिक दिवस
सबौर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के आकस्मिक श्रमिकों ने शुक्रवार को श्रमिक दिवस मनाया. प्रभात फेरी निकाली व पूरे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र में भ्रमण कर फार्म गेट के पास सभा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरे राम राय ने की. उन्होंने कहा ने सबौर प्रखंड में प्रत्येक मजदूर पांच मजदूर मित्र बनाये व एकजुट हो शोषण करने वाले […]
सबौर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के आकस्मिक श्रमिकों ने शुक्रवार को श्रमिक दिवस मनाया. प्रभात फेरी निकाली व पूरे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र में भ्रमण कर फार्म गेट के पास सभा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरे राम राय ने की. उन्होंने कहा ने सबौर प्रखंड में प्रत्येक मजदूर पांच मजदूर मित्र बनाये व एकजुट हो शोषण करने वाले को मुंहतोड़ जवाब दे. महासचिव राजेश कुमार यादव ने कहा कि आज भी नौकरशाह श्रमिकों का शोषण कर झूठे मुकदमे में फंसा रहा है, इन्हें श्रमिकों की एकजुटता से ही जवाब दिया सकता है. मौके पर गिरधारी यादव, फूचो यादव, दिलीप कुमार मिश्रा आदि ने भी अपने विचारा व्यक्त किये.