दूध वाहन से कुचल कर दो भाइयों की मौत
– एनएच-80 पर तिलकपुर के पास हुआ हादसा – मृतक और घायल सभी एक ही गांव के निवासीसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर-सुलतानगंज के बीच एनएच-80 पर तिलकपुर के पास शुक्रवार शाम को दूध वाहन से कुचल कर दो भाइयों की मौत हो गयी. इसमें एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी रफीक (कासिमपुर, सुलतानगंज) […]
– एनएच-80 पर तिलकपुर के पास हुआ हादसा – मृतक और घायल सभी एक ही गांव के निवासीसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर-सुलतानगंज के बीच एनएच-80 पर तिलकपुर के पास शुक्रवार शाम को दूध वाहन से कुचल कर दो भाइयों की मौत हो गयी. इसमें एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी रफीक (कासिमपुर, सुलतानगंज) का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. मृतकों में मो वकील और उसका भाई मो शकील शामिल हैं. मृतक और घायल तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. जख्मी मो रफीक ने बताया कि वह किसी काम से तिलकपुर गया था. वापसी के समय एनएच-80 पर टेंपो का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार शकील और उसका भाई वकील मिल गया. तीनों सड़क किनारे बात कर रहे थे, इसी दौरान दूध वाहन आया और तीनों को कुचल दिया. इसमें वकील की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि शकील को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले सुल्तानगंज अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रफीक और शकील को जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस मामले में अज्ञात दूध वाहन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.