दियारा क्षेत्र में मक्का का रिकॉर्ड उत्पादन
नाथनगर दियारा क्षेत्र में 30-40 क्विंटल प्रति बीघा मक्का उपजा- दो दर्जन से अधिक ट्रक मक्का रोजाना भेजा जा रहा है बाहर – एक बीघा की खेती में लगभग 12 हजार रुपये हुआ था खर्च प्रतिनिधि, नाथनगरनाथनगर दियारा क्षेत्र के किसान रबी की फसल मक्का के रिकॉर्ड उत्पादन से गदगद हंै. किसानों के अनुसार इस […]
नाथनगर दियारा क्षेत्र में 30-40 क्विंटल प्रति बीघा मक्का उपजा- दो दर्जन से अधिक ट्रक मक्का रोजाना भेजा जा रहा है बाहर – एक बीघा की खेती में लगभग 12 हजार रुपये हुआ था खर्च प्रतिनिधि, नाथनगरनाथनगर दियारा क्षेत्र के किसान रबी की फसल मक्का के रिकॉर्ड उत्पादन से गदगद हंै. किसानों के अनुसार इस क्षेत्र में प्रति बीघा 30 से 40 क्विंटल मक्का का उत्पादन हुआ है.अत्यधिक उत्पादन सेव्यापारी पिछले साल की तुलना में इस बार कम दर पर मकई खरीद रहे हैं, बावजूद किसानों को मकई से अच्छी आमदनी हो रही है. व्यापारी वर्ग को भी इससे अच्छा लाभ हो रहा है. इस क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक ट्रकों से मक्का प्रतिदिन बाहर भेजा जा रहा है. कहते हैं किसान नाथनगर प्रखंड के किसान भगवान मंडल, जयश्री मंडल, खोखा मंडल के अनुसार इस बार मक्का का रिकार्ड उत्पादन हुआ है. बार-बार की बारिश मक्का फसल के लिए वरदान साबित हुई है. भगवान मंडल ने बताया कि प्राय: सभी किसानों को एक बीघा खेत में 30-40 क्विंटल मक्का उपजा है. अनिल मंडल का कहना है कि व्यापारी का दर कम होने के बावजूद 50 प्रतिशत से अधिक की आमदनी होगी. कहते हैं व्यापारीनाथनगर क्षेत्र चंपानाला पुल, लालूचक नरगा, मोहनपुर के व्यापारी अमरजीत साह, लालू मंडल, सुनील साह के अनुसार इस बार एक हजार रुपया क्विंटल मक्का खरीदा जा रहा है. पिछले साल 1150 सौ रुपये क्विंटल दर पर मक्का नहीं मिल रहा था. इस बार व्यापारियों को भी अच्छी आमदनी होगी. रोजाना इस क्षेत्र से दो दर्जन ट्रक मक्का प्रतिदिन बाहर भेजा जा रहा है, यह सिलसिला दो माह तक जारी रहेगा.
