नक्सली राजू यादव सहित दो गिरफ्तार

कुशमेर गांव के पास जंगल से पकड़ाये दोनोंचरकापत्थर थाना क्षेत्र के बिशनपुर का निवासी है राजू गिरीडीह (झारखंड) के भेलवा घाटी थाना क्षेत्र स्थित पुरहरा का रहनेवाला है वकील यादव चिराग दा के दस्ते के लिए काम करता है राजूप्रतिनिधि, चकाई(जमुई)सीआरपीएफ एवं चकाई पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान में बिहार-झारखंड सीमा से नक्सली राजू यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 8:04 PM

कुशमेर गांव के पास जंगल से पकड़ाये दोनोंचरकापत्थर थाना क्षेत्र के बिशनपुर का निवासी है राजू गिरीडीह (झारखंड) के भेलवा घाटी थाना क्षेत्र स्थित पुरहरा का रहनेवाला है वकील यादव चिराग दा के दस्ते के लिए काम करता है राजूप्रतिनिधि, चकाई(जमुई)सीआरपीएफ एवं चकाई पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान में बिहार-झारखंड सीमा से नक्सली राजू यादव सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बिहार-झारखंड सीमा पर नक्सलियों की गतिविधि की सूचना मिलते ही एसपी अभियान दिवाकर नारायण पांडेय के नेतृत्व में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों ने चकाई पुलिस के सहयोग से शुक्रवार रात्रि को परांची पंचायत से सटे बिहार-झारखंड सीमा पर सघन छापेमारी अभियान चलाया. इसमें कुशमेर गांव के पास जंगल से नक्सली राजू यादव व उसके साथी वकील यादव को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने राजू यादव के पास से एक हथियार भी बरामद किया है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार राजू यादव चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी बताया जाता है. वहीं वकील यादव गिरीडीह (झारखंड) अंतर्गत भेलवा घाटी थाना क्षेत्र के पुरहरा का रहनेवाला बताया जाता है. सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार राजू यादव चिराग दाके दस्ता के लिए काम करता है. हालांकि पुलिस इस बाबत कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version