भूकंप पीडि़तों के लिए धन संग्रह
भागलपुर.सामाजिक संस्था कल्याण जगत की ओर से शनिवार को स्थानीय अलीगंज में नेपाल भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए धन संग्रह किया गया. संस्था सदस्यों ने मोहल्ला में घूम-घूम आम दुकानदारों, घरों व राहगीरों से स्वेच्छा से सहयोग मांगा. इस मौके पर देवेंद्र दास, रामदेव साह, कुणाल साह, अजय शंकर प्रसाद, कमल किशोर, विनोद शर्मा, […]
भागलपुर.सामाजिक संस्था कल्याण जगत की ओर से शनिवार को स्थानीय अलीगंज में नेपाल भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए धन संग्रह किया गया. संस्था सदस्यों ने मोहल्ला में घूम-घूम आम दुकानदारों, घरों व राहगीरों से स्वेच्छा से सहयोग मांगा. इस मौके पर देवेंद्र दास, रामदेव साह, कुणाल साह, अजय शंकर प्रसाद, कमल किशोर, विनोद शर्मा, जगतराम साह कर्णपुरी आदि मौजूद थे. अवध किशोर साह ने बताया कि रविवार व सोमवार को भी धन संग्रह किया जायेगा.