लोकल फॉल्ट बना आपूर्ति में बाधक
-दर्जन भर जगहों पर टूटे तार, लो वोल्टेज से टंकी में पानी भरना हुआ नामुमकिन संवाददाता, भागलपुर शुक्रवार की रात 2:45 बजे शहर की बिजली बहाल होने के बाद लोकल फॉल्ट आपूर्ति में बाधक बना रहा. आपूर्ति बहाल होते ही बिजली का लोड बढ़ गया और तार टूट कर गिरने लगा. शहर में दर्जन भर […]
-दर्जन भर जगहों पर टूटे तार, लो वोल्टेज से टंकी में पानी भरना हुआ नामुमकिन संवाददाता, भागलपुर शुक्रवार की रात 2:45 बजे शहर की बिजली बहाल होने के बाद लोकल फॉल्ट आपूर्ति में बाधक बना रहा. आपूर्ति बहाल होते ही बिजली का लोड बढ़ गया और तार टूट कर गिरने लगा. शहर में दर्जन भर से अधिक जगहों पर तार टूटे और आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन हो गयी. सुबह चार बजे विक्रमशिला और मिरजानहाट फीडर एक साथ ब्रेक डाउन हो गया. इसे दोपहर 12 बजे तक दुरुस्त कर चालू किया गया, तो दक्षिणी शहर को बिजली मिल सकी. इस कारण दक्षिण शहर में शुक्रवार सुबह 10.40 बजे से शनिवार दोपहर 12 बजे तक बिजली ठप रही. इसके बाद भीखनपुर, घंटाघर, विश्वविद्यालय, मायांगज की भी बिजली ग्रिड के रोटेशन और लोकल फॉल्ट के कारण बाधित रही. ग्रिड से आपूर्ति बहाल होने के बाद लोकल फॉल्ट के कारण नाथनगर को भी बमुश्किल दो घंटे भी बिजली नहीं मिल सकी है. लो वोल्टेज से हर मुहल्ला परेशानबिजली लौटने के बाद लोड के कारण वोल्टेज नहीं मिल रहा है. इस कारण मोटर के जरिये टंकी में पानी भरना मुश्किल हो गया है. लो वोल्टेज से हर मुहल्ला परेशान है. सबसे ज्यादा परेशानी सराय, भीखनपुर, घंटा घर, नयाबाजार, खरमनचक, मशाकचक, कमलनगर कॉलोनी, बासुकीनाथ कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, हसनगंज, सिकंदपुर, मिरजानहाट, बरारी, मायागंज आदि क्षेत्र में हो रही है.