ट्रक से कुचल कर छात्र की मौत, जाम

महेशखुंट स्थित एनएच 107 पर की घटनाराजधाम गांव का रहनेवाला था प्रवीणफोटो है 8 व 9 में कैप्सन : घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को समझाते अधिकारी.प्रतिनिधि, महेशखूंटथाना क्षेत्र के एनएच-107 पर शुक्रवार देर रात ट्रक से कुचल कर एक छात्र की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने एनएच-107 को जाम कर दिया. जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 10:04 PM

महेशखुंट स्थित एनएच 107 पर की घटनाराजधाम गांव का रहनेवाला था प्रवीणफोटो है 8 व 9 में कैप्सन : घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को समझाते अधिकारी.प्रतिनिधि, महेशखूंटथाना क्षेत्र के एनएच-107 पर शुक्रवार देर रात ट्रक से कुचल कर एक छात्र की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने एनएच-107 को जाम कर दिया. जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई. मृत छात्र की पहचान राजधाम गांव निवासी आदर्श सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गयी है. ट्रक चालक ने किया सरेंडरहादसा तब हुआ, जब वह अपने घर जा रहा था. विपरीत दिशा से आ रहे गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया. इससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-107 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. मौके पर एसडीओ संतोष कुमार तथा एसडीपीओ संजय झा ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए जाम हटवाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, शनिवार को ट्रक के चालक ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने ट्रक को पहले ही जब्त करलिया था. लोगों ने कहा कि जब तक महेशखूंट चौक स्टैंड बना रहेगा, तब तक घटनाएं होती रहेंगी. लोगों ने एसडीओ से सड़क पर से वाहनों के खुलने पर रोक लगाने की मांग की. एसडीओ ने कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version