ममता स्टोर का शुभारंभ
फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरशुक्रवार को श्री मारवाड़ी कन्या पाठशाला गली में ममता स्टोर का शुभारंभ किया गया. प्रतिष्ठान का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता गीता देवी केजरीवाल ने किया. स्टोर के संचालक सह श्री दादी जी सेवा समिति के सचिव ओम प्रकाश कानोडिया ने बताया कि इस स्टोर में घर-गृहस्थी का सारा सामान उपलब्ध होगा. काउंटर […]
फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरशुक्रवार को श्री मारवाड़ी कन्या पाठशाला गली में ममता स्टोर का शुभारंभ किया गया. प्रतिष्ठान का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता गीता देवी केजरीवाल ने किया. स्टोर के संचालक सह श्री दादी जी सेवा समिति के सचिव ओम प्रकाश कानोडिया ने बताया कि इस स्टोर में घर-गृहस्थी का सारा सामान उपलब्ध होगा. काउंटर सेल के अलावा होम डिलिवरी की सुविधा होगी. इस मौके पर पवन खेतड़ीवाल, मनीष जालान, अनिल खेतान, अरुण लाठ, पवन सुल्तानियां, चांद झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.