– पांच प्रखंडों की आशा कार्यकर्ताओं पर हुई है कार्रवाई – मानक के अनुसार काम नहीं करने का लगा है आरोपवरीय संवाददाता भागलपुर : जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत 56 आशा कार्यकर्ताओं को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बरखास्त कर दिया. इन सभी आशा पर आरोप है कि वह नियमित प्रावधानों के तहत लगातार तीन आशा दिवस में बिना सूचना के अनुपस्थित रही. नियमित टीकाकरण में लगातार तीन माह तक नहीं रहने, एक वर्ष तक परिवार नियोजन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने समेत अन्य आरोपों की वजह से यह कार्रवाई की गयी है. इसमें शाहकुंड की पुतुल देवी, कविता देवी, जगदीशपुर की आभा कुमारी, गीता देवी, सन्हौला की बीबी मुस्तरी खातून, कहलगांव की प्रतिमा देवी, पूनम कुमारी गुप्ता, आशा कुमारी, बबिता देवी, मसोमात उषा देवी, रीता देवी, रेखा कुमारी सिन्हा, मीना देवी, श्वेता चौबे, कुमारी प्रियंबदा, बाहुमुनी कुमारी, रीना कुमारी, मीरा कुमारी, रुपम कुमारी, सुमिता कुमारी, साफरीन खातून, सुलेखा कुमारी सिन्हा, अंजनी देवी, रेखा देवी, सुलतानगंज की सरिता देवी, मुन्नी देवी शामिल हैं.
56 आशा कार्यकर्ताओं को डीएम ने किया बरखास्त
– पांच प्रखंडों की आशा कार्यकर्ताओं पर हुई है कार्रवाई – मानक के अनुसार काम नहीं करने का लगा है आरोपवरीय संवाददाता भागलपुर : जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत 56 आशा कार्यकर्ताओं को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बरखास्त कर दिया. इन सभी आशा पर आरोप है कि वह नियमित प्रावधानों के तहत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है