एक बरामद, दूसरी छात्रा हॉस्टल से गायब

संवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शहबाजनगर से अपहृत नाबालिग छात्रा को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है. वहीं बरारी थाना क्षेत्र के मधुलिका गर्ल्स हॉस्टल से पायल कुमारी नामक एक छात्रा लापता हो गयी है. पायल मूलत: कोहड्डा, बसंतराय (गोड्डा) की रहने वाली है और पिछले तीन साल से उक्त हॉस्टल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 12:06 AM

संवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शहबाजनगर से अपहृत नाबालिग छात्रा को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है. वहीं बरारी थाना क्षेत्र के मधुलिका गर्ल्स हॉस्टल से पायल कुमारी नामक एक छात्रा लापता हो गयी है. पायल मूलत: कोहड्डा, बसंतराय (गोड्डा) की रहने वाली है और पिछले तीन साल से उक्त हॉस्टल में रह कर एसएम कॉलेज में ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रही है. इस संबंध में पिता संजीव कुमार चौधरी ने बरारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. पिता के मुताबिक, 21 अप्रैल से पायल हॉस्टल से लापता है. उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा है. शनिवार को पिता पुत्री से मिलने भागलपुर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देख रही है. वायरलेस के जरिये आसपास के थानों को इसकी सूचना दे दी गयी है. उधर, शहबाजनगर निवासी बरामद छात्रा का पुलिस मेडिकल और कोर्ट में बयान करवाने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में छात्रा के कथित प्रेमी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version