हजरत शेख शिखावत पीर बाबा का धूमधाम से मना उर्स-ए-पाक
फोटो विद्या सागर : संवाददाता,भागलपुर. मायागंज ( डीएम आवास के निकट) स्थित हजरत शेख शिखावत अनजान शाह पीर बाबा का 17वां उर्स – ए-पाक शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. मगरिब की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादर व गुल पोशी की गयी. मौके पर मजार कमेटी के सचिव मो रियाज, मो सरबर, मो […]
फोटो विद्या सागर : संवाददाता,भागलपुर. मायागंज ( डीएम आवास के निकट) स्थित हजरत शेख शिखावत अनजान शाह पीर बाबा का 17वां उर्स – ए-पाक शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. मगरिब की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादर व गुल पोशी की गयी. मौके पर मजार कमेटी के सचिव मो रियाज, मो सरबर, मो नूर, मो चांद, मो पिंटू, मो अरशद, मो आजाद, सनोवर, जावेद, सिराज आदि उपस्थित थे. इशा कर नमाज के बाद तकरीर व नातिया कलाम का आयोजन किया गया. मौलाना मोहीदउद्दीन जिलानी, मौलाना गुलाम शिवनानी, अजमत उल्लाह, अफीयत इफान, अमीर इफान, मौलाना शकील, मौलाना नुमान रजा, हाफिज शमशाद आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. अकितदतमंदों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी थी.