साइबर ठगों ने उड़ाये सवा दो लाख

भागलपुर: शहर में एक बार फिर साइबर ठग सक्रिय हो गये हैं. ठगों ने एसबीआइ खलीफाबाग और एसबीआइ बरारी के दो ग्राहकों के अकाउंट से करीब सवा दो लाख रुपये उड़ा दिया. मोबाइल पर मैसेज आने पर दोनों ग्राहकों को इसकी जानकारी हुई, इसके बाद क्रमश: कोतवाली और बरारी पुलिस को पीड़ित बैंक ग्राहक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:10 AM

भागलपुर: शहर में एक बार फिर साइबर ठग सक्रिय हो गये हैं. ठगों ने एसबीआइ खलीफाबाग और एसबीआइ बरारी के दो ग्राहकों के अकाउंट से करीब सवा दो लाख रुपये उड़ा दिया. मोबाइल पर मैसेज आने पर दोनों ग्राहकों को इसकी जानकारी हुई, इसके बाद क्रमश: कोतवाली और बरारी पुलिस को पीड़ित बैंक ग्राहक ने सूचना दी है.

पहली घटना सुजापुर, नाथनगर निवासी राम कृपाल सिंह यादव के साथ घटी. 28 अप्रैल को राम कृपाल के मोबाइल (9430671675) पर 9546153759 से कॉल आया. फोन राम कृपाल की पत्नी ने रिसिव किया. फोनकर्ता ने खुद को एसबीआइ का कर्मी बताया और कहा कि उनके एटीएम कार्ड का पांच साल हो गया. इस कारण वह बंद हो जायेगा. इसको पुन: चालू रखने के लिए एटीएम कार्ड के ऊपर अंकित 16 अंकों का नंबर बताना होगा. ताकि एटीएम कार्ड रेन्युवल हो सके. महिला साइबर ठगों के झांसे में आ गयी और एटीएम कार्ड का नंबर बता दिया. हैकरों ने एक अन्य मोबाइल नंबर के जरिये राम कृपाल के अकाउंट से 37 हजार 500 रुपये की ऑन लाइन खरीदारी कर ली.

दूसरी घटना कजरैली सिमरिया गांव निवासी मंजिल हुसैन के साथ घटी. मंजिल और उनकी पत्नी का का खलीफाबाग एसबीआइ में संयुक्त खाता है. हैकरों ने फोन कर इन्हें भी झांसे में लिया. लेकिन मंजिल ने ठगों की मंशा भांप ली और किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी. फिर भी साइबर ठगों ने बारी-बारी से करीब दो लाख रुपये की ऑन लाइन खरीदारी कर ली. सारे पैसे पे इंडिया के नाम से ट्रांसफर हुए हैं. पीड़ित मंजिल अपनी पुत्री के साथ शनिवार को कोतवाली पहुंचे और मामले की जानकारी दी. दोनों में किसी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version