profilePicture

चार अंक के साथ विश्व बंधु ने जीता खिताब

फोटो : – सफाली ओपेन शतरंज प्रतियोगितासंवाददाता,भागलपुर. सराय स्थित सफाली युवा क्लब में चल रहे ओपेन शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. चार राउंड खेल होने के बाद छात्र विश्व बंधु उपाध्याय ने चार अंक अर्जित कर खिताब पर कब्जा जमाया. छात्र मृत्युंजय कुमार ने द्वितीय, मुकेश कुमार ने तृतीय, नटवर कुमार ने चौथे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:04 PM

फोटो : – सफाली ओपेन शतरंज प्रतियोगितासंवाददाता,भागलपुर. सराय स्थित सफाली युवा क्लब में चल रहे ओपेन शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. चार राउंड खेल होने के बाद छात्र विश्व बंधु उपाध्याय ने चार अंक अर्जित कर खिताब पर कब्जा जमाया. छात्र मृत्युंजय कुमार ने द्वितीय, मुकेश कुमार ने तृतीय, नटवर कुमार ने चौथे, वरुण कुमार ने पांचवां और विक्रम कुमार ने छठा स्थान प्राप्त किया. विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को वरीय अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह ने ट्रॉफी व मेडल प्रदान किया. प्रतियोगिता में रेफरी का बिहार राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष मो जियाउद्दीन अहमद व मुरारी कुमार ने किया. क्लब के अध्यक्ष डॉ फारूक अली ने खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर सुरेश मंडल, प्रेम कुमार, अजय यादव, सच्चिदानंद, मुकेश, संगम, रौनक परवीन, डॉ दीपक कुमार दिनकर आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता में कहलगांव, नवगछिया, घोघा, पीरपैंती, जगदीशपुर, सन्हौला, दुमका आदि जगहों के खिलाडि़यों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version