सबौर ग्रिड को मिला उपकरण जांचने का सामान

अब जल्द ठीक हो सकेगा ग्रिड का फॉल्ट संवाददाता, भागलपुरअब आगे फॉल्ट के कारण लंबे समय तक शहर की बिजली प्रभावित नहीं रहेगी.दरअसल सबौर ग्रिड को फॉल्ट जांचने का उपकरण उपलब्ध करा दिया है. इसकी मदद से ग्रिड में फॉल्ट आने पर वह तुरंत पकड़ में आयेगा और खराबी को शीघ्र दूर किया जा सकेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:04 PM

अब जल्द ठीक हो सकेगा ग्रिड का फॉल्ट संवाददाता, भागलपुरअब आगे फॉल्ट के कारण लंबे समय तक शहर की बिजली प्रभावित नहीं रहेगी.दरअसल सबौर ग्रिड को फॉल्ट जांचने का उपकरण उपलब्ध करा दिया है. इसकी मदद से ग्रिड में फॉल्ट आने पर वह तुरंत पकड़ में आयेगा और खराबी को शीघ्र दूर किया जा सकेगा. बता दें कि पटना की टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम भी वही सामान लेकर आयी थी जिसके जरिये ग्रिड का फॉल्ट पकड़ में आया और खराबी को दूर कर बिजली बहाल की गयी.

Next Article

Exit mobile version