तीन साल में 10 गुणा बढ़ा निगम का होल्डिंग टैक्स

– वार्ड 51 के शंकर प्रसाद गुप्ता के परती व मकान बने जमीन का आया अधिक टैक्ससंवाददाता,भागलपुर नगर निगम तीन साल मेंे होल्डिंग टैक्स 10 गुणा से अधिक बढ़ा दिया है. वार्ड 51 के कुतुबगंज व बल्लो साह लेन के शंकर प्रसाद गुप्ता की परती व घर बने जमीन का होल्डिंग टैक्स काफी अधिक आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 10:05 PM

– वार्ड 51 के शंकर प्रसाद गुप्ता के परती व मकान बने जमीन का आया अधिक टैक्ससंवाददाता,भागलपुर नगर निगम तीन साल मेंे होल्डिंग टैक्स 10 गुणा से अधिक बढ़ा दिया है. वार्ड 51 के कुतुबगंज व बल्लो साह लेन के शंकर प्रसाद गुप्ता की परती व घर बने जमीन का होल्डिंग टैक्स काफी अधिक आया है. परती जमीन का 2012-13 में 168 रुपये व घर वाली जमीन का 154 रुपये निगम ने टैक्स लिया था. 30 अप्रैल 2015 को निगम के तहसीलदार ने परती जमीन का 4,701 रुपया और मकान की जमीन का 1506 रुपये का रसीद काटा, तो उनके होश उड़ गये. तहसीलदार से पूछने पर उसने बताया कि रेट बढ़ गया है. इसकी जानकारी उन्होंने रविवार को प्रभात खबर कार्यालय आकर दी. उन्होंने बताया कि वह चायपत्ती का कारोबार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. दो सौ रुपये के अंदर आने वाला टैक्स तीन साल में हजारों में आया है. इसे भरने में उन्हें काफी परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि निगम ने तीन साल में बिना किसी सूचना के टैक्स इतना बढ़ा दिया है. हम अपनी फरियाद लेकर कहा जायें.बोले होल्डिंग टैक्स प्रभारीइस संबंध में होल्डिंग टैक्स प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय कहा कि ऐसी बात है, तो वह उस वार्ड के तहसीलदार से बात करेंगे. जमीन कहां है और इतनी राशि किस आधार पर काटा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को संबंधित होल्डिंग धारक निगम आकर मिले.

Next Article

Exit mobile version