नियोजित शिक्षकों का आंदोलन पांच से
फोटो सुरेंद्र : – बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने बैठक में लिया निर्णयसंवाददाता,भागलपुर वेतनमान की मांग को लेकर बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने रविवार को सैंडिस कंपाउंड परिसर में बैठक कर मांग पूरी नहीं होने तक सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया. संगठन के अध्यक्ष […]
फोटो सुरेंद्र : – बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने बैठक में लिया निर्णयसंवाददाता,भागलपुर वेतनमान की मांग को लेकर बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने रविवार को सैंडिस कंपाउंड परिसर में बैठक कर मांग पूरी नहीं होने तक सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया. संगठन के अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि पांच मई को सभी प्रखंड मुख्यालय पर सामूहिक उपवास करेंगे. छह को सभी प्रखंड मुख्यालय में भिक्षाटन कार्यक्रम होगा. सात को प्रखंड मुख्यालय पर काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन करेंगे. आठ को प्रखंड मुख्यालय पर थाली पीट कर प्रदर्शन, नौ को सरकार की शव यात्रा निकाली जायेगी. 11 मई को जेल भरो आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि नौ मई से नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. 10 तक सरकार वेतनमान को लेकर कोई घोषणा नहीं करती है, तो 11 मई से शिक्षक जेल भरो आंदोलन करेंगे. बैठक में संजय कुमार, राजेश कुमार, वीर शिवाजी, गजेंद्र यादव, निर्भय झा, रंजीत रजक, विनय कुमार, नवल किशोर, अशोक यादव, पूनम कुमारी, निभा कुमारी, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.