जून तक होगा राशन कार्ड से वितरण
– कार्ड धारकों का डाटा अप लोड करने पर जोर – जुलाई से कूपन से मिलेगा राशन वरीय संवाददाता, भागलपुरखाद्य आपूर्ति विभाग जुलाई से कूपन से राशन वितरण शुरू करने की तैयारी में जुट गया है. जून के अंत तक विभाग के पास राशन कूपन भेज दिये जायेंगे. राशन कूपन का वितरण डीलर के माध्यम […]
– कार्ड धारकों का डाटा अप लोड करने पर जोर – जुलाई से कूपन से मिलेगा राशन वरीय संवाददाता, भागलपुरखाद्य आपूर्ति विभाग जुलाई से कूपन से राशन वितरण शुरू करने की तैयारी में जुट गया है. जून के अंत तक विभाग के पास राशन कूपन भेज दिये जायेंगे. राशन कूपन का वितरण डीलर के माध्यम से कार्ड धारकों को किया जायेगा. जून माह तक राशन कार्ड से राशन वितरित किया जायेगा. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कूपन से राशन वितरण से पहले कार्ड धारकों का डाटा अपलोड किया जा रहा है. कार्ड धारकों के बैंक खाते को भी डाटा में जोड़ा जा रहा है. राशन डीलर का भी जोन वर्गीकरण हो रहा है.जोन वर्गीकरण के आधार पर कार्ड धारकों का भी निर्धारण होगा. कूपन को लेकर भी चार अलग-अलग श्रेणी बनायी गयी है, इसमें अंत्योदय श्रेणी, पूर्विकता प्राप्त श्रेणी (बीपीएल श्रेणी), अन्नपूर्णा श्रेणी शामिल हैं.कार्ड धारकों को केरोसिन का अलग से कूपन दिया जायेगा. यह कूपन अंत्योदय, बीपीएल व एपीएल परिवारों को मिलेगा. ऐसे होगी कूपन वितरण की प्रक्रिया अंत्योदय श्रेणी : इन परिवारों को गेहूं व चावल के लिए अलग-अलग दो राशन कूपन दिया जायेगा. प्रत्येक परिवार को एक वर्ष के लिए 24 कूपन का बुक मिलेगा. पूर्विकता प्राप्त श्रेणी : प्रत्येक व्यक्ति को एक कूपन मिलेगा. इस तरह 12 कूपन से राशन मिलेगा. अन्नपूर्णा श्रेणी : इस योजना में तीन माह का चावल व गेहूं के लिए एक कूपन मिलेगा. इस तरह चार कूपन का बुक लाभुक को दिया जायेगा. केरोसिन कूपन : अंत्योदय, बीपीएल व एपीएल परिवारों को प्रति माह एक कूपन मिलेगा. प्रति परिवार को 12 कूपन केरोसिन का कूपन का बुक मिलेगा.