निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ एनएसयूआइ का आंदोलन आज से

-संवाददाताभागलपुर : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एनएसयूआइ सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन करेगा. आंदोलन की शुरुआत दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान से होगी. सोमवार को स्टेशन चौक पर सुबह 10 बजे से अभियान शुरू होगा, जबकि मंगलवार को यह तिलकामांझी चौक पर होगा. इसके बाद आठ मई को संगठन सदस्य जिलाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 10:05 PM

-संवाददाताभागलपुर : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एनएसयूआइ सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन करेगा. आंदोलन की शुरुआत दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान से होगी. सोमवार को स्टेशन चौक पर सुबह 10 बजे से अभियान शुरू होगा, जबकि मंगलवार को यह तिलकामांझी चौक पर होगा. इसके बाद आठ मई को संगठन सदस्य जिलाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे. संगठन ने एक दिवसीय महाधरना करने की भी चेतावनी दी है. इसके बाद भी शुल्क निर्धारण, रि-एडमिशन फीस खत्म करने आदि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो संगठन सभी निजी स्कूलों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करेगा. मालूम हो कि प्रभात खबर द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी पर लगातार अभियान चलाने के बाद कई संगठन आगे आये थे. एनएसयूआइ ने भी इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर मांगों को रखा था. जिलाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा है कि आश्वासन के अनुसार निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने पर संगठन आंदोलन को बाध्य हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version