शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने को आगे आये नागरिक
– वार्ड 18 के स्वामी विवेकानंद पथ क्रॉसिंग के सौंदर्यीकरण का मेयर ने किया लोकार्पण – फोटो सिटी फोल्डर में हैसंवाददाता, भागलपुरप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को वार्ड 18 के राय गोपाल सरकार- स्वामी विवेकानंद पथ क्रॉसिंग के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण मेयर दीपक भुवानियां ने किया. यह सौंदर्यीकरण गरीब नवाज […]
– वार्ड 18 के स्वामी विवेकानंद पथ क्रॉसिंग के सौंदर्यीकरण का मेयर ने किया लोकार्पण – फोटो सिटी फोल्डर में हैसंवाददाता, भागलपुरप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को वार्ड 18 के राय गोपाल सरकार- स्वामी विवेकानंद पथ क्रॉसिंग के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण मेयर दीपक भुवानियां ने किया. यह सौंदर्यीकरण गरीब नवाज क्लिनिक व आर्थिक कंस्ट्रक्शन ने किया है. मौके पर मेयर ने शहर की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के लिए शहरवासियों से आगे आने की अपील की. मौके पर गरीब नवाज क्लीनिक के डॉ गौतम अग्रवाल,इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुकुटधारी अग्रवाल,समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता,आलोक अग्रवाल, डॉ पवन कुमार, डॉ अरुण कृष्ण दास,डॉ सुनील अग्रवाल, अनंत कृष्ण दास, निर्मल सिंह,आदि उपस्थित थे.